जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिलन चौक के आगे धमना गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब पांच छ बजे शाम की बताया जा रहा है कि एक छोटा बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी बालू से ओवरलोडेड तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों के अनुसार, यह ट्रैक्टर मुर्गाबानी गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि प्रशासन की नाक के नीचे दिन-रात धड़ल्ले से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है और बालू माफिया निडर होकर ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ा रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर जिले में अवैध बालू उत्खनन और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर दिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर जब्त करने और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें